पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल
भारतीय नोसेना पोत शिवाजी में ०१ सितम्बर से१४ सितम्बर २०२० तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान हिंदीकाव्य, हिंदी निबंध लेखन, हिंदीवाद-विवाद तथा अहिंदीभाषिकों के लिएहिंदी वार्तालाप आदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । लोनावला स्टेशन के सभी सैनिक तथा रक्षाअसैनिककार्मिकों ने इसमे सक्रिय रूप से भाग लिया।
कमोडोर रवनीश सेठ, कमान अधिकारी, भारतीय नौसेना पोत शिवाजी, लोनावला की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितम्बर 2020 को इसका समापन किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी महोदय द्वारा वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘स्मारिका’ का विमोचन किया गया तथा पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओंके विजेताओं को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वाधिक सरकारी कामकाज हिंदी में करने परसंभारिकी विभाग को विभागीय हिंदी रोलिंग ट्राफी प्रदान की गई।
इस गतिविधी के आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबन्धित सभी सावधानियों का कठोर पालन किया गया।