पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल
ब्रेकिंग न्यूज
--------------
..
------------------------------------
नागपूर:-दि.१४जून(सविता कुलकर्णी):- "कोरोना वायरस" कोविड-19 अभी संपूर्ण रुप से खत्म ही नहीं हुआ है। तो और एक नये आफत का सामना लोगो के लिए करना मुश्किल होते जा रहा है। गुजरात में आये आज दि.14.7.20 समय रात 8.13 मि.पर भूकंप तेज झटके महसूस किये गए। उसकी तीव्रता 5.5 ईतनी आँकी गई है।
देश में इन दिनो कयी तरह की आपदाओ का सामना करना पड़ रहा है।पहले "कोरोना, चक्रवात, और अब भूकंप के तेज झटके कयी जगहों पर महसूस किये जा रहे हैं। आज गुजरात में तेज झटके आने के वजह से लोगो के मन मे दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। राजकोट में 122 कि.मी. उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा है।
गुजरात में आये इन भूकंप के झटकों से लोग अपने घर से बाहर निकल कर आ गये।वहीं कच्छ मे भूकंप के कारण कयी घरों में भूकंप के तेज झटकों से घरो के अंदर दरारें भी आये हैं। भूकंप के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ राजकोट और पाटन कलेक्टर से बातचीत की है।पिछले2-3महिनों से देश के अलावा अलग अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई लढ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर देश के कई ईलाकों मे आये थोडे-थोडे अंतराल मे आये भूकंप के कारण डर लोगो के मन मे बना हुआ है।