नागपूर महानगरपालिका का नया उपक्रम पाँच हजार बेड वाला "कोरोना केयर सेंटर"...!

पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल


 


नागपूर महानगरपालिका का नया उपक्रम पाँच हजार बेड वाला "कोरोना केयर सेंटर"...!
-------------------------------------
नागपूर:-दि.१२मे(सविता कुलकर्णी):- "कोरोना वायरस" कोविड-19 इस महामारी को देखते हुए अभी तक महाराष्ट्र नागपूर मे अब और एक नया "कोरोना कोरेंटाईन सेटर "नागपूर से बाहर काटोल रोड,स्थित येरला,दहेगाव के पास "कोरोना वायरस के जंग के लिए यह सेंटर खोला गया है।अभी तक नागपूर शहर में 41 सेंटर तो खुल गए हैं।इसमें और एक 42 वा "कोरोना केयर सेंटर " भी शामिल हो गया है। कोरोना वायरस की यह "करोंनसंख्या बढती ही जा रही हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए नागपूर महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने
 एक उपक्रम स्थापित किया है। यह नया "कोरेंटाईन सेंटर" नागपूर से 20कि.मी. दूरी पर दहेगाव, येरला के पास राधा स्वामी व्यास मे है। जिसमें पाँच हजार कोरेंटाईन पेशंट को,रखा जा सकता है। फिलहाल इस दौरान म.न.पा. ने 500 बेड की संख्या में यहाँ बेड  तैयारी  किये गये है।


       "कोरेंटाईन" पेशंट की संख्या बढेगी।उतने ही बेड यहां पर लगाये जा सकेंगे। 100 पेशंट के लिए 20 डाँक्टर पैरामेडिकल उनके साथ रहेंगे। परिस्थितियों को देखते हुए  भविष्य में नागपूर मे संख्या बढने की ,संभावना बढ़ रही है।महाराष्ट्र नागपूर जिले का सबसे बड़ा "कोरोंनटाईन सेंटर" बनने की वजह से ईसकी प्रशंशा हर तरफ हो रही है। महिला और पुरुषों के लिए बने इस कोरोंनटाईन सेंटर मे सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।