चायना की देन "कोरोना वायरस"..बी.सी. भरतीया

पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल


 


चायना की देन "कोरोना वायरस"..बी.सी. भरतीया
-------------------------------------
नागपूर:-दि.१०मार्च(सविता कुलकर्णी):- नागपूर स्थित नाग विदर्भ आँफ चेंबर आँफ काँमर्स मे सभी प्रकार के व्यापारी वर्ग ने एकता का प्रतीक दिखाया है। काफी वर्षों से व्यापार से संबंधित होली, और समाज से संबंधित होली का दहन एक अनोखे अंदाज में किया जाता है।इस दौरान व्यापारीयोने आर्थिक मंदी, जी.एस.टी. के माध्यम से व्यापारीयो से पेनाल्टी,कोरोना वायरस इ.विषयों की होली जलाई गई।व्यापारियों के अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने होली के उपलक्ष मे जानकारी पत्रकारो को दी। जब उनसें कहा गया कि आप किसी भी प्रकार के रंग या गुलाल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को आव्हाहन किया गया है कि, वह खुद भी रंग और गुलाल इन सभी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसी कारण सभी व्यापारी वर्ग ने रंग और गुलाल नहीं खेलने का निर्णय लिया।और भी जानकारी देते हुए कहा कि, हमारा मानना है कि, होलिका दहन के माध्यम से बुराई को जलाना है। भरतीया ने यह भी कहा कि कुछ दिन के बुखार से मरन अच्छा है। कोरोना वायरल की मार बहुत भारी पडेगी। कोरोना वायरस व्यापारियों के लिए परेशान रहा है। चायना की देन "कोरोना" वायरस है।


        "कोरोना"वायरस चायना से व्यापारियों के लिए भयवाला है। भरतीया ने कहा कि, भीड मत करो लोग डरे हुए है। बाजार में आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है। करोडो रुपये की मार हर एक व्यापारी झेल रहा है। लोग माल नहीं खरीद रहे हैं।  जिस तरह का आव्हाहन किया जा रहा है चेंबर के लोगों ने गुलाल नही लगाया। करेला नीम चढा हो गया है। कोरोना वायरस चायना की देन है।हम लोग बहुत दुखी हैं।सरकार इस  के लिए ठोस कदम उठाए ऐसी भी मांग उन्होंने की। होलिका दहन मे सभी प्रकार के व्यापारी सम्मिलित हुए।और रंग और गुलाल न खेलते हुए हषर्षोल्लास के साथ होली का आनंद लिया गया।