महाराष्ट्र वाहतूक सेनेचा "एल्गार!".. लालसिंग ठाकूर ------------------------------------- महा मेट्रो घोटाळा विरुद्ध करणार धरणा आंदोलन

महाराष्ट्र वाहतूक सेनेचा "एल्गार!".. लालसिंग ठाकूर
-------------------------------------
महा मेट्रो घोटाळा विरुद्ध करणार धरणा आंदोलन
-------------------------------------
नागपूर:-दि. २५डिसें.(सविता कुलकर्णी):- मेट्रो सिटी के नये नाम से अब नागपूर की संत्रा नगरी को पुकारा जाने लगा है। पर इसी नागपूर माझी मेट्रो का काम जब नागपूर मे शुरु हुआ, तब जनता ने स्वागत किया। लोगो ने किसी तरह का विरोध नहीं किया। जहां तहा रास्ते भर जाम और गाडियों की आवाजाही का सुचारू रुप से मेट्रो के तरफ से कोई व्यवस्था नही रही। कामगार, ठेकेदार,सप्लायर को पिछले सात आठ माह से मेट्रो के अधिकारीयो ने हिंगना डेपो मे काम कर रहे तीनो कंपनी का फायनांस बिल अभी तक नहीं दिया है। 26.12.19 के अनिश्चित कालीन अनशन आंदोलनं करने का फैसला महाराष्ट्र वाहतूक सेना ने सुधिर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुख्य कार्यालय वर्धा रोड, सेंट्रल पाईंट होटल के पिछे,नागपूर मे आंदोलनं किया जायेगा। इस आंदोलन में कामगार ठेकेदार ऐसे 200 से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगें। इनकी माँंग है कि, जब तक लोगों के पेमेंट का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। और वर्तमान में महाविकास आघाडी के मुख्य मंत्री से इस मामले मे जाच की मांग कर दोषी अधिकारी को निलंबित और दोषी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के लिए पत्र देकर मांग की जायेगी।करोडों रुपयों की हेराफेरी भी होने लगी ऐसा आरोप भी महाराष्ट्र वाहतूक सेना के कार्याध्यक्ष लालसिंग ठाकूर ने लगाया। अधिकारियों ने उनके बिल पास करने के लिए उसमे दलाली भी शुरू कर दी गई। यह जानकारी पत्रपरिषद के दौरान लालसिंग ठाकूर ने दी। माजी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जानकारी मे मामला तब सामने आया जब मेट्रो के बडे काँन्ट्रेक्टर ने कामगार, सुरक्षा गार्ड मटेरियल सप्लायर्स, पेटी काँन्ट्रेक्टर, इनका बिल देने मे लेटलतीफी करने लगे। महाराष्ट्र वाहतूक सेना नागपूर जिल्हा कार्याध्यक्ष लालसिंह ठाकूर द्वारा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और पालक मंत्री को भी जानकारी दी गई। माजी मुख्यमंत्री के करीबी आदमी को हिंगणा डेपो का काम मेट्रो अधिकारियों ने दे दिया और जो नियमानुसार काम करने वाले कामगारों को अचानक से बाहर कर दिया गया है। बाहरी ठिय्या के लोगो के माध्यम से मेट्रो का काम किया जा रहा है। जो कि बिलकुल भी अनुभवी नही है। पत्रपरिषद मे उपस्थित संजय सिंह, विरेश सिंह, खलिद हुसैन, नामदेव पुगलिया इ. थे।