आज के दिनांक 26 दिसंबर 2019 को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में चल रहे बामसेफ के 36वें राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी मा० चांद मोहम्मद के द्वारा मान्यवर वामन मेश्राम साहब के नेतृत्व में चल रही मजदूरों के हक अधिकार की लड़ाई को कामयाब बनाने के लिए 100000 राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन निर्माण निधि को भेंट किया गया। इस दौरान हजरत मौलाना इमरान अहमद साहब, जनाब मोइद अहमद साहब, जनाब अबू बकर साहब, आदि मौजूद रहे।
क्योंकि #बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष #मान्यवर_वामन_मेश्राम_साहब के नेतृत्व में पूरे देश में मूल निवासियों में इत्तेहाद और मसावात कायम करने और मजलूम मूल निवासियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने का कारवा लगातार चल रहा है।
बामसेफ के 36वें राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के