"TOTAL DHAMAl" 2020 जल्द ही नागपूर मे... अनिशा श्रीवास्तव
-------------------------------------
मतिमंद एवंम अपंग प्रतिभागियों के लिये नि:शुल्क
--------------------------------------
नागपूर:-दि.29डिसें.(सविता कुलकर्णी):-नागपूर शहर के मध्य स्थित विजय श्री कम्युनिटी पराते हाँल, खामला नागपूर मे 5जनवरी से 12 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता मे 5 वर्ष की उम्र से लेकर 80 वर्ष तक प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। जिसमें गायन, वादन,नृत्य,वन अँक्ट शो, कराओके सिंगिंग, मिस ब्यूटी व मिस पर्सनैलिटी का आयोजन किया गया है। विशेष रूप से मतिमंद व अपंग बच्चों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम मे 200 से अधिक अपंग बच्चों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन के लिए नागपूर के कयी विद्यालय एवंम संस्धाओ ने अपना सहभाग दिया है। जैसे जिवोदय विद्यालय, उपाय संस्था, शिव भवानी फाऊंडेशन एवंम मुक्ता असोसिएट ई.।
यह संपूर्ण "टोटल धमाल" प्रतियोगिता चार भागों में बांटी गई है। प्रथम राउंड, क्वाटर फायनल राऊंड, सेमी फाइनल राऊंड तथा फाइनल राऊंड होगा। इस स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारो से भी सन्मानित किया जायेगा। बाहर से आने वाले कलाकारों के लिए विशेष रूप से रहने खाने की भी व्यवस्था की गयी है। ऐसा पत्रपरिषद मे अनिशा इवेंट की आयोजिका निशा अ. श्रीवास्तव ने जानकारी दी। यहां पर सभी जिलों से प्रतिभागी बडे पैमाने पर शामिल होते है। जैसे कि, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से प्रतियोगी ने अपना नाम दर्ज किया गया है। प्रतियोगिता को सही तरीके से निरक्षण करने के लिए नागपूर शहर के दिग्गजों को शामिल किया गया है। पूणे से रिचा लिम्हे विशेष रूप से आ रही हैं। नागपूर क्षेत्र के 30 से अधिक वरिष्ठ कलाकारों को जज के रूप में नियुक्त किया गया है। .इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नागपूर शहर के आशिष श्रीवास्तव, निशा आशिष श्रीवास्तव, महेश गभणे, विनय शुक्ला सचिन ढोमणे, अनिल भगत इ. पत्रपरिषद मे उपस्थित थे।