18 वी चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभू समाज उन्नती परिषद नागपूर मे
-------------------------------------
नागपूर:-दि.26डिसें.(सविता कुलकर्णी):- अखिल भारतीय सीकेपी मध्यवर्ती संस्था मुंबई और सीकेपी सभा नागपूर के सहयोग से चांद्रसेनीय कायस्थ प्रभु समाज-सीकेपी समाज की 18 वीं उन्नती परिषद नागपूर मे 11 और 12 जनवरी को संपन्न हो रही है। नागपूर के वसंतराव देशपांडे नाट्यगृहमे इस परिषद का आयोजन किया गया है।
नागपूर मे इस परिषद के अवसर पर सीकेपी समाज की ओर से एक शोभायात्रा लक्ष्मी भवन से बाजीप्रभु देशपांडे पूतला(रामनगर चौक) मार्ग पर निकाली जायेगी। परिषद के उदघाटन समारोह मे माजी राज्यपाल राम प्रधान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। तथा भारत के विविध विभागों से सीकेपी समाज के प्रतिनिधी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
भारतीय वायुदल के माजी प्रमुख एअर चीफ मार्शल अनिल टिपणीस इस परिषद के अध्यक्ष है। नागपूर के वास्तूविशारद प्रा. उदय गडकरी स्वागताध्यक्ष है।इससे पहले समाज के कई नामचीन व्यक्ति इस परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। जिसमें प्रबोधनकार ठाकरे, दत्ताजी ताम्हाणे ,बी.जी. देशमुख, नागपूर के ही सर शंकरराव चिटणवीस ,सुरबा नाना टिपणीस ऐसे दिग्गजों का समावेश रहा है। नागपूर मे 1975 मे ऐसी सीकेपी परिषद आयोजित की गई थी,जिसके अध्यक्ष मुंबई के महापौर डाँ.हेमचंद्र गुप्ते बने थे।
परिषद के अवसर पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। इसमें सीकेपी स्वरझंकार यह कायस्थ कलाकारों के सहभाग से सादर होनेवाला कार्यक्रम साकार होने वाला है। मराठी नाट्य और सिने सृष्टी से कयी सीकेपी कलाकार उपस्थित रहनेवाले है। सिने अभिनेता पुष्कर श्रोती, आसावरी जोशी, जुई गडकरी, अनुश्री फडणवीस, राजन भिसे और अन्य कलाकार यहाँ उपस्थित रहेंगे। परिषद के दुसरे दिन स्वागत लाँन्स मे सीकेपी महिला अधिवेशन,सीकेपी बिजनेस कनक्लेव्ह, युवा मेला और खुली परिषद ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस पत्रपरिषद मे अध्यक्ष समीर गुप्ते,अरविंद नागले, अविनाश बेंन्द़ै उपस्थित थे।