कोरोना वायरस" एक "सुनामी वाययस".

पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल


 


"कोरोना वायरस" एक "सुनामी वाययस"...
-------------------------------------
नागपूर :-दि.7ए.(सविता कुलकर्णी):- महानगरपालिका नागपूर की ओर से "कोरोना वायरस" का प्रभाव  दिन-ब दिन "सुनामी वायरस"की तरह ही एक एक दिन बाद अपने पैर धीरे धीरे धीरे पसारने का काम कर रहा है। इस "कोरोना वायरस" के चपेट में जो लोग आये हैं उन्हें नागपूर के आमदार निवास, नागपूर के स्थान पर कोरेंटाईन कर दिया गया है।  कोरेंटाईन मे पहले आँकडा  328  तक चला गया था। अब यह 299 तक आया है। ऐसी जानकारी अधिकारी यो के तरफ से मिली है। ऐसे में यह वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर बार यहां सँनिटाउजर मशिन द्वारा किया जाता है। इस महामारी पर मात करने के लिए इन औषधीय का छिडकाव किया जाता है। तथा कुछ सामाजिक संस्था की ओर से  आमदार निवास  के प्रांगण मे भक्ती गीत गाकर संदेश भी दिया गया है।इस सँनिटाउजर का उपयोग पोलिस बुथ से लेकर संपूर्ण आमदार निवास स्थान पर इसका छिडकाव म.न.पा. के कर्मचारी करते दिखाई हुए देते हैं।