पुणे प्रवाह न्युज पोर्टल
बैंक ऑफ महाराष्ट्र – स्वशक्ति फोरम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
पुणे, मार्च 12, 2020: विश्व महिला दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महिला कर्मचारियों के संगठन “महाबैंक स्वशक्ति” द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रधान कार्यालय लोकमंगल के जोग हॉल में प्रधान कार्यालय के सभी कर्मचारियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “कजरा मुहाब्बत वाला” नामक इस कार्यक्रम को पुणे के विख्यात सूरसखी ग्रुप की महिला कलाकारों ने प्रस्तुत किया। यह विशेष कार्यक्रम हिन्दी सिनेसंगीत के Female Duets पर आधारित है और इस ग्रुप की विशेषता है कि इस ग्रुप में सभी गायक व वादक कलाकार महिलाएं ही हैं। इस कार्यक्रम की निर्मिती श्रीमती मानिनी गुर्जर की है और इस कार्यक्रम की संकल्पना व निवेदन श्रीमती रंजना काले का है।
प्रधान कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री ए. सी. राउत ने की। सीवीओ श्री एल. एन. रथ तथा उप महाप्रबंधक श्री के. अरविंद शेणॉय इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वशक्ति फोरम की अध्यक्षा व उप महाप्रबंधक सुश्री मृदुल जोगलेकर तथा उप महाप्रबंधक सुश्री अपर्णा जोगलेकर भी इस अवसर पर उपस्थित थी। प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक, शीर्ष कार्यपालक गण व समस्त कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। सभी उपस्थितों ने कार्यक्रम को बहुत ही सार्थक और आनंददायक बताया।
संपादक हेतु -
महाबैंक स्वशक्ति फोरम बैंक की महिला कर्मचारियों का एक मंच है जहां महिला कर्मचारियों की कार्यालयीन समस्याओं को सुनने व उनके समाधान के लिए कार्य करने के साथ ही उनकी छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। पिछले 09 वर्षों से इस फोरम द्वारा कई सामाजिक कार्य भी किए गए, इन कार्यक्रमों में पुणे की दृष्टिहीन बालिकाओं को विशेष घड़ियां वितरित करना आदि शामिल हैं। साथ ही बैंक की महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया गया और कई विख्यात हस्तियों यथा सिंधुताई सपकाळ, सुश्री मीरां बोरवणकर, डॉ. संजय उपाध्ये, डॉ. राहुल जोशी आदि ने स्वशक्ति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन से करते हुए बँक के कार्यपालक निदेशक श्री ए. सी. राउत
फोटो मे (बाएं से)उप महाप्रबंधक श्रीमती मृदुल जोगळेकर, कार्यपालक निदेशक श्री ए. सी. राउत, उप महाप्रबंधक श्रीमती अपर्णा जोगळेकर, सीवीओ श्री एल. एन. रथ और उप महाप्रबंधक श्री के. अरविंद शेणॉय